अब भारत की निगाह ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर
World Cup 2023 में भारत ने कमाल का प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। रविवार को भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेले गये मैच के साथ लीग स्टेज के मैचों की समाप्ति हुई अब 15 नवम्बर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुम्बई और 16 नवम्बर को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे। उसके बाद क्रिकेट का एक नया डेस्टिनेशन बन गये अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप का महामुकाबला यानी फाइनल मैच खेला जायेगा।
लीग मैचों में एक अनोखा रिकॉर्ड बना है और ऐसा करने वाली टीम भारतीय टीम बनी है। अब तक के विश्व कप में यह तीसरा मौका है जब लीग स्टेज के मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गये हैं। जिस प्रकार से आईपीएल में सभी टीमें हर टीम से भिड़ती हैं, उसी प्रकार ऐसा तीसरा बार हुआ है कि राउंड रोबिन आधार पर लीग स्टेज खेला गया। इससे पहले 1992 और 2019 में राउंड रोबिन आधार पर लीग स्टेज के मैच खेले गये थे। दोनों विश्व कप में कोई भी टीम सभी मैच नहीं जीत पायी थी। लेकिन विश्व कप 2023 में भारत ने लीग स्टेज सभी मैच जीतकर यह अनोखा कारनामा करने वाली पहली टीम बन गयी है।
विश्व कप के सभी 11 मैच जीतने के रिकॉर्ड के करीब
विश्व कप के नॉकआउट चरण में चार टीमें- भारत, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहुंची हैं। इन टीमों में से कोई भी टीम अब दो ही और मैच खेल सकती है। भारत का अब तक का जैसा प्रदर्शन रहा है, उसमें यह पूरी सम्भावना है कि वह सेमीफाइनल के साथ फाइनल भी जीत सके। अगर भारत ऐसा करने में सफल हो जाता है तो वह एक विश्व कप के सभी 11 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जायेगी। हालांकि दूसरी टीम आस्ट्रेलिया यह कारनामा दो बार कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2003 में लगातार 11 मैचों में जीतकर चैंपियन बनी थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2007 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही किया था। उस वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया को कोई हरा नहीं पाया था और उन्होंने लगातार 11 मैच जीतकर चैंपियन का खिताब जीता था।
विश्व कप में 32 लगातार मैच जीतने का अविश्वसनीय रिकॉर्ड है आस्ट्रेलिया के नाम
विश्व कप के मैचों में लगातार मैचों में जीत की बात करें तो एक अविश्वनीय रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के नाम पर है। 1999, 2003, 2007 और 2011 मैचों में कुल लगातार 32 मैच जीतने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया ने बनाया है। 1999 में आस्ट्रेलिया की जीत का सिलसिला 2011 के विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेले गये मैच से टूटा। 2011 में आस्ट्रेलिया ने अपना जो चौथा मैच श्रीलंका से खेला था, उसमें कोई रिजल्ट नहीं निकला था। उसके बाद केन्या से खेला मैच आस्ट्रेलिया ने जीत लिया था। उसके बाद पाकिस्तान से उसे हार झेलनी पड़ी। आस्ट्रेलिया ने 1999 के लीग के आखिरी 2 मैच, सुपर सिक्स के 3 मैच, सेमीफाइनल और फाइनल के 2 मैचों समेत कुल 7 मैच जीते थे। इसके बाद 2003 और 2007 में सभी 11-11 मैच जीतते हुए खिताब अपने नाम किये थे। फिर 2011 में शुरुआत के लगातार 3 मैच जीते।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने MS Dhoni के साथ मनाई दिवाली, साक्षी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें