World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। भारत के क्रिकेट प्रेमियों में भारतीय टीम को लेकर खासा उत्साह है, क्योंकि भारत का अब तक का विश्व कप में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। चूंकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और क्रिकेट कभी रिकॉर्ड के सहारे नहीं खेला जाता। हर दिन नया खेल होता है और उसी में खिलाड़ी को अपना सबकुछ झोंकना पड़ता है। भारतीय टीम ही नहीं, दोनों टीमों के लिए एक ही आशंका है। वानखेड़े स्टेडियम में जो टीम बाद में बल्लेबाजी करना निश्चित ही मुश्किल भरा होगा। क्योंकि दूसरे सेशन में जब ड्यू फैक्टर काम करेगा तब गेंदों में होने वाली मूवमेंट बल्लेबाजों को निश्चित रूप से परेशान करेगी। इस पूरे विश्व कप में ऐसा ही देखना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने कई कमाल की पारियां खेलीं, दूसरी पारी में उनके बल्लेबाज लगा मानों किसी साधारण टीम के खिलाड़ी हैं। ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया के मैच भी होते-होते रह गया था। बाद में बल्लेबाजी कर रहे आस्ट्रेलिया के 7 विकेट मात्र 91 रनों पर गिर गये थे, लेकिन उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने चमत्कारिक दोहरा शतक बनाकर आस्ट्रेलिया को जीत दिलायी थी। कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में भी दूसरे सेशन में देखने को मिल सकता है।
टॉस की होगी अहम भूमिका
अगर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो जाहिर है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी, उसे फायदा होगा। ऐसी स्थिति में टॉस की मुम्बई में ही नहीं, कोलकाता के मैच में भी अहम भूमिका होगी। यह निश्चित है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी बल्लेबाजी करना पसन्द करेगी। यानी अच्छे खेल के साथ-साथ किस्मत की भी अहम भूमिका होगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
World Cup 2023: