World Cup 2023 India vs Sri Lanka: भारत का सफर इस विश्व कप में अब तक शानदार रहा है. उसने अपने सभी छह मैच जीते हैं और उसके खाते में 12 अंक है. टीम इंडिया जीत के इस क्रम को आगे बढ़ाने के लिए उतरेगी. उसने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया है. भारत विश्व कप में अपना सातवां मैच आज खेलेगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. इसी स्टेडियम में 12 साल पहले 2011 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था. भारतीय टीम की नजर उसके खिलाफ विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. 2011 और 2019 में भारत को जीत मिली थी.
ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया था. उन्होंने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 6 मैचों में 398 रन बनाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ अभी तक शुभमन गिल अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच में इन दोनों की ही जोड़ी मैदान पर उतरती हुई दिखाई दे सकती है. तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है. कोहली ने नंबर तीन पर भारतीय टीम को कई बड़े मैच जिताए हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप के 6 मैचों में उन्होंने 354 रन बनाए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव.
World Cup 2023 India vs Sri Lanka