World Cup 2023 IND vs SA: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना 8वां मुकाबला रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला, जो 243 रनों से जीत लिया. 327 रनों के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 83 रनों पर सिमट गई. जबकि मैच में विराट कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए थे. इस तरह पूरी अफ्रीकी टीम मिलकर भी कोहली के बराबर स्कोर नहीं बना सकी. ऐसा इतिहास में दूसरी बार हुआ है, जब साउथ अफ्रीका विपक्षी टीम के हाई स्कोरर प्लेयर के बराबर भी स्कोर नहीं बना सकी है.
साउथ अफ्रीका की वनडे इतिहास में सबसे बड़ी हार
साथ ही वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत भी है. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को फरवरी 2010 के ग्वालियर और अप्रैल 2003 के ढाका मैच में बराबर 153 रनों से हराया था. इस बार भारतीय टीम ने इन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 243 रनों के अंतर से शिकस्त दी.
साथ ही ओवरऑल भी अफ्रीकी टीम की किसी भी देश के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी यह सबसे बड़ी हार है. इससे पहले उसे पाकिस्तान के खिलाफ 182 रनों के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी. यह मुकाबला 2002 में पोर्ट एलिजाबेथ स्टेडियम में खेला गया था. इसी तरह मैच में 9 शानदार रिकॉर्ड बने. आइए जानते हैं इनके बारे में…
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर
सचिन तेंदुलकर – 452 पारी – 49 शतक
विराट कोहली – 277 पारी – 49 शतक
रोहित शर्मा – 251 पारी – 31 शतक
रिकी पोंटिंग – 365 पारी – 30 शतक
सनथ जयसूर्या – 433 पारी – 28 शतक
वनडे में अफ्रीका की सबसे बड़ी हार (रनों से)
243 vs भारत, कोलकाता, 2023
182 vs पाकिस्तान, पोर्ट एलिजाबेथ, 2002
180 vs श्रीलंका, कोलंबो, 2013
178 vs श्रीलंका, कोलंबो, 2018
इससे पहले वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम को 2015 में भारतीय टीम ने ही मेलबर्न वनडे मैच में 130 रनों से हराया था.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी, पूरा किया ODI का 49वां शतक
World Cup 2023 IND vs SA