अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद खिलाड़ियों के इमोशनल फोटो और वीडियो वायरल हो रहे और क्रिकेट फैंस उन पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। देश के हर कोने से भारतीय फैंस के भावुक और ट्रोल करने वाले कमेंट्स की सोशल मीडिया पर भरमार हो गयी है। खिलाड़ी और खेल प्रेमी ही सिर्फ भावुक नहीं हुए हैं, स्टेडियम में कई खिलाड़ियों की पत्नियां भी मौजूद थीं, वह भी भावुक हो गयीं। कई तो इतनी भावुक हो गयीं कि अपने आंसू तक नहीं रोक पायीं।
फाइनल मैच में भारतीय टीम को चीयर करने के लिए कुछ भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियां भी पहुंची थीं। इनमें अनुष्का शर्मा (विराट कोहली की पत्नी), अथिया शेट्टी (केएल राहुल की पत्नी), रितिका सजदेह (रोहित शर्मा की पत्नी) और प्रीति अश्विन (रविचन्द्रन अश्विन की पत्नी) प्रमुख हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम जैसे-जैसे अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रही थी साथ स्टैंड्स में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियों के चेहरे भी मुरझाने लगे थे। इस दौरान वे काफी भावुक नजर आईं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: World Cup: विराट के साथ गहरे मित्र मैक्सवेल भी हो गये भावुक, विराट ने भी दिखाया बड़ा दिल