‘मेहनत करो और आगे बढ़ो…,’ काजल चौधरी को सीएम नीतीश कुमार ने दिया आशीर्वाद

Miss Universe India 2024: मिस यूनिवर्स बिहार बनकर दिल्ली से पटना लौटते ही एयरपोर्ट पर काजल का जोरदार स्वागत किया गया। मौजूद सैकड़ों समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। मिस यूनिवर्स का ताज पहनने के बाद पटना की रहने वाली काजल चौधरी (kajal Rani )  पहली बार अपने घर बिहार लौटी, पटना एयरपोर्ट पर समर्थको और परिवार के सदस्यों ने काजल का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया, इस दौरान समर्थको ने जमकर नारेबाजी की।

एयरपोर्ट से निकलकर काजल सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुँची। सीएम नीतीश कुमार ने काजल को खूब आशीर्वाद दिया भविष्य में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया। सीएम ने आगे कहा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ये एक उम्दा कदम है बाकी क्षेत्रों के साथ साथ बिहार की बिटिया अब फैशन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ी रही है इसके लिए खूब बधाई।

 ये भी पढ़ें: MS Dhoni के खिलाफ BCCI में शिकायत दर्ज, चौंका देगा पूरा मामला!