समाचार प्लस
Breaking खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Women’s T20 WC: टूर्नामेंट की लड़ाई अब सेमीफाइनल तक आई, कल पहले सेमीफाइनल में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने

Women's T20 WC: India-Australia face to face in the first semi-final tomorrow

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

Women’s T20 World Cup 2023 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। गुरुवार को पहले सेमीइफालन मुकाबले में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी। इस बाधा को पार करने के बाद भारतीय टीम का फाइनल में इंगलैंड के साथ ही मुकाबला होने की पूरी सम्भावना है। इंगलैंड ने लीग मैच में भारत को एक नजदीकी मुकाबले में हरा दिया था। दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को इंगलैंड और दक्षिण अफ्रीका से होगा। दक्षिण अफ्रीका की महिलाएं बांग्लादेश को अपने आखिरी मैच में हराकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

बता दें, टीम इंडिया 20 फरवरी को खेले गए मैच में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 5 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। इस जीत के साथ टूर्नामेंट में भारत ने 4 में से 3 मैच जीतकर ग्रुप 2 में दूसरे नम्बर पर जगह बनायी। टीम इंडिया ने अपने ग्रुप में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को को हराया जबकि इंग्लैंड के खिलाफ वह 11 रनों से हार गया।

गुरुवार को टीम इंडिया का मुकाबला ग्रुप 1 के टॉपर आस्ट्रेलिया से है। ऑस्ट्रेलिया भी इंगलैंड की तरह अपने ग्रुप में सभी 4 मैच जीत कर टॉप पर रहा। कंगारू टीम टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को 97 रनों से, बांग्लादेश को 8 विकेट से, श्रीलंका को 10 विकेट से और साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची है।

वहीं, ग्रुप-ए से दूसरी सेमी फाइनलिस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका रही। ग्रुप 1 की स्थिति काफी रोचक रही। आस्ट्रेलिया के अलावा इस ग्रुप से तीन टीमें सेमीफाइनल की रेस में थीं। दक्षिण अफ्रीका की तरह न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने दो मैच जीते और दो मैच हारे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा।

हौसले बुलंद है भारतीय महिला टीम के

भारतीय टीम भले ही लीग राउंड में इंगलैंड से हार गयी है, लेकिन इस टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन कतई निराशाजनक नहीं रहा है। यह जरूर है कि इंगलैंड की तरह आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है, फिर भी प्रतिभाशाली भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया भी हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है, उनसे बेहतरीन प्रदर्शन और जीत की उम्मीद भारतीय टीम कर सकती है। हालांकि आस्ट्रेलिया की टीम भी मेग लेनिंग्स (कप्तान), एश्ली हीली, एश्ली ग़ार्डनर एलिसे पैरी से सजी हुई है। ये खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से विपक्षी खेमे में हलचल मचाने में सक्षम हैं। फिर भी भारतीय टीम ही नहीं भारतीय प्रशंसकों को अपनी जीत का भरोसा है।

आज का मैच
  • पहला – सेमीफाइनल – भारत-आस्ट्रेलिया (समय- सायं 6.30 बजे)

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में भी टीचर छात्रों से पूछते हैं अश्लील सवाल, इस बार पूछा ऐसा सवाल, मच गया बवाल

Related posts

IPL ने बदला अपना टाइटल स्‍पॉन्‍सर, VIVO की जगह भारत की इस कंपनी को मिली जिम्मेदारी

Manoj Singh

अब आया सिद्धू पहाड़ के नीचे, कांग्रेस न मनाएगी, न बात करेगी, तलाश रही विकल्प!

Pramod Kumar

Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, अब बस इतने खर्च में रोज मिलेगा 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स

Sumeet Roy