समाचार प्लस
Breaking Uncategories झारखण्ड पलामू फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

महिला दिवस पर सुनिए विभिन्न क्षेत्रों की में कार्यरत महिलाओं की कहानी

महिला दिवस पर सुनिए विभिन्न क्षेत्रों की में कार्यरत महिलाओं की कहानी

पलामू से प्रभुदयाल की रिपोर्ट

Women’s Day: इस बात में कोई दोराय नहीं कि भले ही आज जमाना कितना भी आगे क्यों न बढ़ गया हो लेकिन महिलाओं को घर संभालने और पारिवारिक जिम्मेदारियों के लिए ही उत्तम माना गया है। आज भी हमारे इर्द-गिर्द ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जो घर की चारदीवारी में महिलाओं को कैद रखने को ही अपना धर्म मानते हैं। इसके बाद भी समाज के हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। प्रशासनिक सेवा, राजनीति व समाज सेवा में कई महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है। वहीं आज महिलाएं न केवल आज अपने हक के लिए लड़ रही हैं बल्कि अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए वह सजग हैं ।

हर साल 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जाता है। महिला दिवस को मनाने का उद्देश्य महिलाओं को समाज में सम्मान दिलाना है। महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कराना है। पिछड़ी महिलाओं को समाज के प्रथम पायदान पर लाना और उनके हक के लिए लड़ाई को जारी रखना महिला दिवस का उद्देश्य है । विश्व महिला दिवस पर ओमेंस कॉलेज की शिक्षिका बताती हैं की हमारा यह समाज पुरुष और नारी दोनों से ही बना है जितना महत्व नारी का है उतना ही महत्व पुरुष का भी है नारी को आगे बढ़ने के लिए पुरुष का सहयोग जरूरी है , तभी महिला आगे बढ़ सकती हैं । महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए सबसे अहम रोल शिक्षा का ही होता है तभी शिक्षा और संस्कार को लेकर ही महिलाएं आगे बढ़ती है ।

 

जहां महिलाओं का समय पहले घर की चूल्हा चौखट पर ही बीत जाता था , लेकिन महिलाओं की शिक्षित और जागरूक होने के साथ ही वक्त और हालात बदल गया । आज यहां कि महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है ,चाहे वो राजिनीति की बात हो या फिर सांस्कृतिक, आर्थिक क्षेत्र की ,जहां महिलाएं पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर तेजी से आगे बढ़ रही है ।

देश के निर्माण में जितना पुरूषों का योगदान है उतना ही महिलाओं का भी है. लेकिन कुछ साल पहले तक ऐसा नहीं था ,उन्हें घर और परिवार की जिम्मेदारियों में पूरी तरह से बांध दिया जाता था ,लेकिन धीरे धीरे वक्त बदलता गया और महिलाओं ने घर की जिम्मेदारियों को निभाते हुए उस मुकाम को हासिल किया जिन कारनामों को को अक्सर पुरुष अंजाम दिया करते थे ,लेकिन उन रूढ़िवादी सोच को तोड़ आज वे देश दुनिया में अपना परचम लहरा रही है ।

किसी महिला ने अपने हौंसले से शारीरिक बाधाओं से पार पाया, तो किसी ने हिम्मत दिखाकर बच्चों को उनके परिवारवालों से मिलवाया। किसी ने हलाला और बहु विवाह के बाद अब हिजाब के खिलाफ मोर्चा खोला । ये महिलाएं घर के साथ-साथ दूसरे मोर्चों में भी बखूबी अपनी पहचान दर्ज करा रही हैं ।

इसे भी पढ़ें: व‍िदेश आने-जाने वालों के ल‍िए बड़ी खबर, दो साल बाद इस द‍िन से फ‍िर शुरू होंगी International Flights

Related posts

‘Another day, another FIR’ : FIR से बेफिक्र Kangna Ranaut ने शेयर की बोल्ड फोटो, बोलीं- अरेस्ट करने आए तो मूड कुछ ऐसा है

Manoj Singh

सीएम हेमंत से जुड़ी चुनाव आयोग की चिट्ठी पर बोले राज्यपाल Ramesh Bais, झारखंड में कभी भी फूट सकता है ‘एटम बम’

Manoj Singh

BSEB Board Exam 2022 Date Sheet: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, यहां देखें Details

Sumeet Roy