Women’s Asia Cup: बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर भारत फाइनल में, पाकिस्तान से भिड़ंत की उम्मीद

Women's Asia Cup: India enters the final after defeating Bangladesh by 10 wickets

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश पर 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज करते हुए महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। श्रीलंका के रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले सेमीफाइनल मैच खेला गया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजित है।

भारत को बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों की जीत का लक्ष्य दिया था। भारत की रेणुका सिंह और राधा यादव ने तीन-तीन विकेट झटकते हुए बांग्लादेश को 80 रनों पर समेट दिया। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे अधिक 32 रन बनाने में कामयाब रहीं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने बिना कोई विकेट खोये टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारतीय टीम ने 11 ओवर में 83 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। स्मृति मंधाना ने नाबाद 55 और शेफाली वर्मा ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली।

अब भारत का मुकाबला आज ही शाम 7.00 बजे श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के साथ होगा। श्रीलंका अपने ग्रुप से अब तक अपराजित है। जबकि पाकिस्तान को भारत के साथ खेले गये अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वैसे दोनों की टीमें संतुलित हैं। अगर पाकिस्तान यह मैच जीतने में सफल रहती तो फाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी। फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: NEET UG 2024 की रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट में टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर हुई 17

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *