चाईबासा : भारी बारिश से चक्रधरपुर के कुलीतोडांग गाँव में मिट्टी का घर धंसने से महिला की मौत, तीन बच्चे घायल

चाईबासा : भारी बारिश से चक्रधरपुर के कुलीतोडांग गाँव में मिट्टी का घर धंसने से महिला की मौत, तीन बच्चे घायल।

मानसून की लगातार हो रही भारी बारिश ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए भी आफत की बारिश साबित हो रही है। भारी बारिश से आज चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोडांग गांव में मिट्टी का एक घर अचानक धंस गया, जिसमें दबने से एक महिला की मौत हो गई।

 

जबकि घर में मौजूद तीन छोटे-छोटे बच्चे घायल हो गए। मिट्टी में दबकर महिला बेहोश हो गई और ईलाज के लिए अस्पताल लाने तक उसकी मौत हो गई। घायल बच्चों में मृतक महिला का एक तीन साल का और एक पांच महीना का बच्चा शामिल है। जबकि अन्य घायल बच्चा चाईबासा के कुसमुंडा गांव निवासी रिश्तेदार का बच्चा है। महिला की मौत से उसके दो छोटे छोटे बच्चों से माँ का साया छीन गया है, वही बीते 48 घंटे से हो रही झमाझम बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है शहर और आसपास के इलाकों में पानी घर और दुकानों में घुस रहा है