दुमका जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत अंतर्गत फिटकोरिया गांव की 40 वर्षीया महिला अर्चना देवी की हत्या कर भवंरपाथर सीमा के झाड़ी में शव को फेंक दिया। स्वजनों और ग्रामीणों ने सामुहिक दुष्कर्म कर हत्या की अशंका जताया है, और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है। जानकारी के अनुसार फिटकोरिया गांव के मनोज राय की पत्नी अर्चना देवी रविवार को गांव स्थित एकलव्य विद्यालय के चारदीवारी निर्माण कार्य में मजदूरी कर रही थी, दोपहर भोजन करने के लिए सभी मजदूरों को छुट्टी दे गई। जिसमें अर्चना देवी भी खाना खाने के लिए घर गई और घर से बाल्टी में कपड़ा भर नहाने के लिए नदी चली गई, उस समय उसकी बड़ी बेटी अंजली कुमारी घर में थी।
बेटी ने मां के आने का इंतजार करती रही, लेकिन जब मां घर नही लौटी तो बेटी एकलव्य विद्यालय जाकर पहूंची तो मां का पता लगायी। लेकिन वहां भी दोपहर के बाद काम करने नहीं गई थी। तब गांव में अर्चना देवी के लापता होने की खबर आग की तरह फ़ैल गई। जबकि मृतका की पति मनोज राय चकमुहा गांव के गोवर्धन राय के पास मजदूरी के लिए गया हुआ था । सभी ग्रामीणों ने नदी में भी जाकर देखा तो सिर्फ बाल्टी था, लेकिन अर्चना नहीं थी। ग्रामीणों ने खोजबीन के दौरान भंवरपाथर गांव के जंगल के पास शराब की हंडिया और रुपये मिला। लेकिन ग्रामीणों ने शराब की हंडिया को गांव लेकर आया , और रुपए को उसी जगह छोड़ दिया था। सभी जगह खोजबीन शुरू करने के बाद भी अर्चना की रविवार रात तक कहीं पता नहीं चला। सोमवार को सुबह जब ग्रामीणों ने फिर से खोजबीन शुरू किया था, अर्चना की शव भंवरपाथर गांव के सीमा के झाड़ी और नदी के किनारे अर्धनग्न शव मिलने से ग्रामीणों में हत्यारे के खिलाफ आक्रोश था ।इसकी सूचना सोमवार को सुबह मुखिया लुकास मुर्मू ने थाना प्रशासन को हत्या की जानकारी देने के बाद थाना प्रभारी प्रभार विवेक विल्सन, एसआई मानकी हायबुरू, पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत,फिटकोरिया गांव के घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई। घटनास्थल पर स्क्वायड डॉग टीम भी पहुंच कर जांच में जुट गई और स्क्वायड डॉग को लेकर घटनास्थल से पहाड़ के पास जहां शराब की हंडिया मिला था वहां भी लेकर गया, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। बाद में स्क्वायड डॉग सुंघकर नदी से उठकर गांव के निकट बांस झाड़ी तक पहूंच कर रुक गया , लेकिन वहां भी कोई सफलता नहीं मिली। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहूंची जो घटनास्थल पर शव, शराब की हंडिया, रुपये, समेत कई नमूने एकत्रित कर अपने साथ ले गये है। मृतका की बुआ ललीता देवी ने रोते बिलखते कह रही थी कि अब उसी चार बच्चे अंजली कुमारी, करिश्मा कुमारी, सुरज राय, सोनम कुमारी का भरण-पोषण और देखभाल कौन करेगा। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम करने की मांग पर अड़ा हुआ था। लेकिन प्रशासन के समझाने के बाद प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया। दुमका पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा, पोस्मार्टम के बाद ही पता चल पाएगा सामुहिक दुष्कर्म हुईं हैं या नहीं।
दुमका से अगस्टिन की रिपोर्ट