एटीएम से अपना पैसा निकालना पड़ेगा महंगा! आरबीआई बढ़ाने की सोच रहा है फीस!

अभी हाल में देश के आम बजट में केन्द्र सरकार ने विशेष कर मध्यम वर्ग को ढेरों राहतें देने की कोशिश की है, ताकि उनका जीवन कुछ आसान हो सके। मगर देश का केन्द्रीय बैंक कुछ अलग ही सोचता है। केन्द्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब सोच रहा है, उससे आम जनता के जेब पर बोझ पड़ सकता है।

एटीएम और डिजिटल पेमेंट आज की बहुत बड़ी जरूरत हो गयी है। इसने आम जन का जीवन आसान बनाया है, इसी की कीमत आरबीआई अब वसूल करना चाहता है। कहने का मतलब है कि आप हर महीने एटीएम से कैश निकालते हैं या डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो रिजर्व बैंक इन पर फीस बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

वर्तमान में, रिजर्व बैंक महीने में 5 मुफ्त कैश विथड्रावल प्रदान करता है। आरबीआई इस सीमा के अधिक होने पर चार्ज बढ़ाने की योजना बना रहा है। खबर है कि आपको एटीएम से कैश निकालने के लिए अब अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक एनपीसीआई ने पांच बार मुफ्त सीमा पूरी होने के बाद कैश निकालने के चार्ज को मौजूदा 21 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये करने की सिफारिश की है। इसके अलावा एटीएम इंटरचेंज फीस को 17 रुपये से बढ़ाकर 19 रुपये करने की भी सिफारिश की गयी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Delhi Voting Update: 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत हो चुका है मतदान, कई दिग्गज अब तक डाल चुके हैं वोट