तीनों सेनाओं में चार वर्षों के लिए युवाओं की भर्ती योजना
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मंगलवार को केन्द्र की मोदी सरकार ने डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देने की घोषणा की और उसकी आज ही शुरुआत भी कर दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की तीनों सेनाओं के प्रमुखों की मौजूदगी में अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की है। अग्निपथ भर्ती योजना के तहत तीनों सेनाओं में 4 साल की भर्ती योजना है।
भर्ती योजना की घोषणा के बाद रक्षामंत्री ने इसका मकसद भी बताया। उन्होंने कहा कि टूर ऑफ ड्यूटी का मकसद रक्षा बलों का खर्च और उम्र घटाना है। इस स्कीम के में भारतीय सेनाओं की एवरेज एज प्रोफाइल 35 साल से घटकर 25 साल हो जाएगी। अग्निपथ स्कीम के तहत पहले साल 45 हजार से ज्यादा युवाओं की भर्ती की जायेगी। बता दें, दो सप्ताह पहले जल, थल और वायु सेना प्रमुखों ने अग्निपथ योजना की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं।
इस योजना में एक प्रावधान भी है। चार साल बाद सैनिकों की सर्विस की समीक्षा होगी और कुछ की सेवाएं आगे बढ़ाई भी जा सकती हैं। चार साल की इस नौकरी में 6-9 महीने की ट्रेनिंग भी शामिल रहेगी।
यह भी पढ़ें: युवाओं के अच्छे दिन: पीएम मोदी ने की10 लाख नौकरियों की बड़ी घोषणा, पीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी