Witch-Hunting in Bagha: बगहा के सेमरा थाना क्षेत्र स्थित भरवलिया गांव में एक महिला को डायन बता उसकी पिटाई की गयी। साथ ही उसके बाल मुड़वाकर और जूते चप्पल की माला पहनाकर उसे गांव में घुमाया गया। जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जाता है कि यह घटना 1 अगस्त को हुई जिसे सामूहिक रूप से दर्जनों ग्रामीणों ने अंजाम दिया। पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ थाने मे मामला मामला दर्ज किया गया है। अभी तक किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुटी है।
55 वर्षीय पीड़ित महिला को 1 अगस्त की शाम गांव के कुछ लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर मारा -पीटा और दूसरे दिन सुबह जबरदस्ती महिला को घर से खींचकर ले गए। फिर डायन बताकर उसके सिर के बाल मुंडवाए गए और जूते-चप्पल की माला पहनाकर भरवलिया और पास के गांवों में घुमाया गया। लोगों ने बैंड-बाजे के साथ गांव में महिला को अपमानित किया।
उधर महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर सेमरा थाना की पुलिस ने 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संपत कुमार ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : ‘मेहनत करो और आगे बढ़ो…,’ मिस यूनिवर्स बिहार काजल चौधरी को CM Nitish Kumar ने दिया आशीर्वाद