न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा। इस सदन सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद जतायी जा रही है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे, वहीं विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का प्रयास करेगा।
शीतकालीन सत्र की घोषणा के साथ राज्य में सियासी हलचल तेज हो गयी है। विपक्ष के निशाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही होंगे। क्योंकि सीएम साहिबगंज में हुए एक हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। विपक्ष इसे मुद्दा बनाएगा। इसके अलावा राज्य छाया गहरा बिजली संकट भी बड़े मुद्दों में होगा। इसके अलावा भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था को भी विपक्ष मुद्दा बनायेगा।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा का पहला चरण आज से शुरू