झारखंड विधानसभा बजट के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हजारीबाग में हुए हिंसक झड़प का मुद्दा विधानसभा में उठाया, वहीं विधायक सीपी सिंह ने सदन में मंईयां सम्मान योजना के राशि का मामला उठाया जिस पर जवाब देते हुए मंत्री चमरा लिंडा ने कहा की मंईयां सम्मान योजना की राशि 15 मार्च तक हर हाल में मिल जाएगी. इस पर विधायक सीपी सिंह ने तंज कसते हुए कहा की होली तो 14 मार्च को है, क्या सरकार मंईयां सम्मान योजना की राशि ईद में देना चाहती है.