मोदी, सचिन, धोनी बनेंगे भारतीय टीम को हेड कोच? BCCI को मिले आवेदन!

Will Modi, Sachin, Dhoni become the head coach of the Indian team? BCCI receives applications!

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के स्थान पर नये कोच की जद्दोजहद चल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नये कोच के लिए आवेदन भी मंगाये हैं। इस बीच कुछ हैरतअंगेज नाम भारतीय क्रिकेट के मुख्य कोच के रूप में सामने आये हैं। इनमें मास्ट्र ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी का नाम तो समझ में आता है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम भी सामने आया है! बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे जिसकी अंतिम तिथि 27 मई है।अब एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि आवेदन के लिए प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे नामों के साथ कुछ फर्जी आवेदन भी आए हैं।

मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा और माना जा रहा है कि द्रविड़ अब आगे इस भूमिका में नहीं रहना चाहते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि खत्म हो गई है, लेकिन इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि भारतीय टीम का अगला कोच कौन होगा?

जानकारी के मुताबिक गुगल फॉर्म के जरिये 3000 से अधिक आवेदन बीसीसीआई के मिले हैं। जिनमें कई फर्जी आवेदन शामिल हैं। मालूम हो कि मुख्य कोच पद के लिए गुगल फॉर्म के जरिये आवेदन मंगाए गए थे जिसमें कुछ फर्जी आवदेन आए। कुछ लोगों ने मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे प्रसिद्ध हस्तियों के नाम देकर फर्जी आवेदन दिए हैं। इस तरह का मामला सामने आने से बीसीसीआई के लिए काम बढ़ गया है क्योंकि उन्हें अब उन आवेदन की पहचान करनी होगी जो सही हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: ‘Extreme पिटाई’ के प्रतिशोध में अभिषेक की डीजे की हत्या, विवाद के समय कर्मियों ने पीटा था जमकर