Hemant Cabinet में कल्पना सोरेन बनेंगी मंत्री? या बसंत सोरेन को मिलेगी जगह!

सीएम पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने पदभार ग्रहण कर लिया. अब नए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं तेज हैं. सबकी निगाहें हेमंत सोरेन कैबिनेट में पत्नी कल्पना सोरेन (kalpna Soren) शामिल होंगी या छोटे भाई बसंत सोरेन, इस पर टिकी हैं.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेमंत सोरेन के नए मंत्रिमंडल में इस बार उनके परिवार का एक ही सदस्य शामिल हो सकता है. हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन या अपने छोटे भाई बसंत सोरेन में से किसे मंत्रिपरिषद में शामिल करते हैं, इसको लेकर उहापोह की  है, क्योंकि दोनों मंत्रिमंडल में शामिल होते हैं तो उन पर परिवारवाद का आरोप लगेगा.

जातिगत समीकरणों का रखा जा रहा पूरा ध्यान!

हेमंत सोरेन ने पहले की सरकार में सोरेन परिवार के सिर्फ एक सदस्य को ही शामिल किया है. हेमंत सोरेन जब जेल गए और चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने, तब उन्होंने अपने छोटे भाई  बसंत सोरेन  को मंत्री बनाया  था, लेकिन हेमंत जैसे ही फिर सीएम बने, बसंत को कैबिनेट से हटा दिया गया. ऐसे में हेमंत कैबिनेट में कल्पना को जगह मिले, इसकी संभावना कम है. वैसे भी  हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल बनाने में धर्म, क्षेत्र और जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखेंगे, ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं. क्योंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34 सीटों पर जीत हासिल की है, तो कांग्रेस ने 16पर , वहीँ 4 पर आरजेडी और 2 पर माले ने जीत हासिल की है. झारखंड में कुल 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण के लिहाज से कल्पना (kalpna Soren) सरकार में शामिल होंगी? इसकी उम्मीद कम है .

 संगठन में बड़ी जिम्मेदारी सम्भाल सकती हैं 

जानकारी के मुताबिक जेएमएम के भीतर एक चर्चा कल्पना(kalpna Soren) के संगठन में बड़ा पद देने की भी है. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष का जिम्मा कल्पना सोरेन को दिया जा सकता है, इस बात की चर्चा तेज है.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड – बिहार 

ये भी पढ़ें : हेमंत सोरेन के दुबारा सीएम बनने के बाद कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई फैसले

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *