सरायकेला में जंगली हाथियों का उत्पात जारी, एक को कुचला, दहशत में ग्रामीण

Saraikela News

Saraikela News: सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र  रसुनिया गांव में एक जंगली हाथी ने अहले सुबह ग्रामीण सामल मुर्मू को कुचलकर मार डाला. घटना गुरुवार की सुबह करीब अहले पांच बजे की बतया जा रहा है. बताया जता है की  धान खेत में मौजूद गजराज को गांव के लोग भाग रहे थे. इसी दौरान गजराज ने सामल मुर्मू को कुचलकर मार डाला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गजराज ने करीब 100 मीटर दूर तक सामल मुर्मू को खदेड़कर और उसे खेत में ही कुचलकर मार डाला. घटना की सूचना मिलने पर चांडिल  फॉरेस्टर राधा रमन ठाकुर घटनास्थल पहुंचे और  मामले की छानबीन की तथा शव को आपने कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. वनपाल ने बताया कि मृतक के आश्रित को फिलहाल नगद 50 हजार रुपया तथा कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद बाकी के साढ़े तीन लाख रुपया दिए जाएंगे. इधर, घटना के बाद रसुनिया गांव में मातम पसरा हुआ है। वही  ग्रामीण वन विभाग ऊपर नाराजगी भी जाहिर कर रहे है.

ये भी पढ़ें: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर, सीवान-सारण में 24 मौत