Police Officers extramarital affair: यूपी पुलिस की महिला इंस्पेक्टर अपने प्रेमी के साथ सरकारी आवास में रंगरेलियां मनाती पकड़ी गयी खबर मिलते ही प्रेमी के परिवार वाले मुजफ्फरनगर से पहुंचे. जब परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे तो उन्हें आपात्तिजनक अवस्था में पाया , फिर क्या था, वहीं थाने में दोनों की जमकर धुनाई कर दी गयी। इस दौरान पुलिस कर्मी वीडियो बनाते रहे।(Police Officers extramarital affair)
घटना आगरा कमिश्नरेट में थाना रकाबगंज के आवासीय परिसर की है। महिला थाना प्रभारी के सरकारी आवास पर मुजफ्फरनगर के इंस्पेक्टर आए थे। तभी मुजफ्फरनगर से आए इंस्पेक्टर की पत्नी ने घरवालों संग धावा बोल दिया और दोनों की जमकर धुनाई कर दी । पुलिसकर्मी मूकदर्शक बन वीडियो बनाते रहे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। दूसरे इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई है। उधर, घटना पर पुलिस आयुक्त ने वीडियो बनाने वाले दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित किया है। दो दरोगाओं समेत छह सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है।
रकाबगंज थाने की प्रभारी निरीक्षक महिला थाने के पीछे सरकारी आवास में रहती हैं। शनिवार शाम करीब 4 बजे दो महिलाओं सहित 4-5 युवकों ने उनके घर के दरवाजे को पीटा। दरवाजा खुला तो घर में घुसे चले गए। अंदर से महिला इंस्पेक्टर और मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर को घसीटकर बाहर लाए और इंस्पेक्टर की युवकों ने पिटाई कर दी। वहीं महिला इंस्पेक्टर की भी पिटाई की गई। और इंस्पेक्टर की पत्नी ने उसके साथ गालीगलौज भी की। काफी देर बाद सूचना मिलने पर एसीपी सदर मौके पर पहुंचीं। इंस्पेक्टर की पत्नी अपने भाई , भाभी , बेटे के साथ आगरा आईं और सीधे महिला इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंची थी। उधर, पुलिस आयुक्त ने वीडियो बनाने वाले दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित किया है। दो दरोगाओं समेत छह सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।(Police Officers extramarital affair)
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: शिवलिंग बनाते समय हुआ दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत