हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन को बीसीसीआई ने क्यों किया दरकिनार?

BCCI अब टीम में खराब प्रदर्शन करने वालों को नहीं करेगा बर्दाश्त!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खराब प्रदर्शन करने वालों को किनारे लगाना शुरू कर दिया है। एक जमाना था जब दिग्गज खिलाड़ी खराब प्रदर्शन करने के बावजूद बीसीसीआई की कृपा से टीम में बने रहते थे। लेकिन अब वह जमाना लद गया। इसी महीने से इंगलैंड के साथ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें यह साफ-साफ देगा गया। वैसे भी हाल में ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की करारी हार के बाद बीसीसीआई को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। लेकिन उपकप्तान को बदल कर बीसीसीआई ने अपने इरादे और प्लान दोनों बता दिये। बीसीसीआई ने टीम के उप-कप्तान को बदल कर सबको हैरान किया है। हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन जैसे दिग्गज को छोड़ अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। यही वह फैसला है जो बीसीसीआई की मंशा बताती है कि अब टीम में बने रहना है तो प्रदर्शन करना ही होगा।

हार्दिक पांड्या टी20 टीम में तो हैं, लेकिन उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या को टी20 की कप्तानी सौंपी जा सकती है, पर उन्हें तो उपकप्तान भी नहीं बनाया गया। उनके बदले एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव को ही कप्तान बनाया गया। कहीं ऐसा तो नहीं कि बीसीसीआई ने यह जता दिया कि उनकी (हार्दिक पांड्या) टीम में मौजूदगी अब उनके प्रदर्शन पर ही निर्भर करेगी।

हालांकि यह तय है कि अक्षर पटेल संजू सैमसन से सीनियर खिलाड़ी हैं। इसलिए अगर उन्हें भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है तो इसमें उतना आश्यर्च नहीं होना चाहिए। लेकिन बीसीसीआई पर संजू सैमसन को नजरअंदाज करने और पक्षपात करने का आरोप लगता रहा है। कई दिग्गजों ने तो ये भी आरोप लगाया है कि बीसीसीआई उनके साथ पक्षपात करता है। अब जबकि संजू को उप-कप्तान नहीं बनाया गया है तो एक बार फिर बहस छिड़ गयी है। कई लोगों को मानना है कि ऋषभ पंत जब टी20 में वापसी करेंगे तो एक बार फिर संजू को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा, इसलिए उन्हें उप-कप्तान नहीं बनाया गया।

बहरहाल, अक्षर को बड़ी जिम्मेदारी उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से मिली है। हेड कोच गौतम गंभीर ने अक्षर को चुन कर अपनी मंशा साफ कर दी है कि वह उन्हें पहला दर्जा देंगे जो शानदार प्रदर्शन दिखा रहा होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल फिर मुश्किल में, गृह मंत्रालय ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी