बोकारो में क्यों मचा है बवाल ? पुलिस ने समर्थकों के साथ विधायक श्वेता सिंह को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

विधायक श्वेता सिंह को किया गिरफ्तार, mla shweta singh got arrested in bokaro bokaro mla shweta singh

बोकारो स्टील प्लांट के संकट को लगातार गहरा कर शुरू किया गया आंदोलन पुलिस और प्रशासन के एक्शन के बाद देर रात में तब खत्म हो गया जब मेंन गेट के पास से बोकारो की विधायक श्वेता सिंह को बहुत ही सहजता के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी जिस तरीके से गिरफ्तारी हुई लगा मानो विधायक को इसी समय का इंतजार था की प्रशासन के लोग आए, और वे अपनी गिरफ्तारी देकर दल बल के साथ आए प्रशासन की गाड़ी पर लद कर निकल जाय। बोकारो के उपायुक्त ,चास की अनुमंडल पदाधिकारी , बोकारो के एसपी सभी देर रात में दल बल के साथ निकले। बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट को जाम कर वहां डटे लोगों को बताया कि धारा 163 लागू कर पांच आदमियों के एक साथ जमा होने, हथियार लेकर प्रदर्शन करने, मजमा लगाने,सभा और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और चास अनुमंडल क्षेत्र में चास की एसडीओ ने धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इस सरकारी आदेश को लागू किया है। इसी के बाद से लग रहा था कि अब प्रशासन का कोई कड़ा एक्शन होगा। संकट के बुरे दौर में फंसे बोकारो स्टील प्लांट को उबारने की कवायद में प्रशासन किसी कठोर एक्शन पर उतरेगा। और जब प्रशासन की गाड़ियां देर रात में हुटर बजाती हुई निकली तो यह समझते देर नहीं लगी कि अब प्रशासन अपने तेवर में होगा और फिर पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय तक भय, दहशत के माहौल में रहे बोकारो को इस संकट से उबारा जाएगा।

बोकारो से रिपुसूदन पाठक की रिपोर्ट