Halal Cerrtificate UP: हलाल सर्टिफिकेट यूपी में बैन क्यों? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा योगी सरकार से जवाब

Why is Halal certificate banned in UP? Supreme Court sought answers from Yogi government

Halal Cerrtificate UP: उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों पर रोक लगाये जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल किया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि हलाला सर्टिफिकेट वाले उत्पादों पर उत्तर प्रदेश में पाबंदी क्यों लगायी गयी। इसके साथ ही हलाल सर्टिफिकेट जारी करने वाली संस्थाओं पर FIR दर्ज किए जाने के आदेश पर भी सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया है। हलाला सर्टिफिकेट वाले उत्पादों पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यूपी सरकार को यह नोटिस जारी किया है। याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ में हुई। बता दें कि चेन्नई की हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जमीयत उलमा-ए-महाराष्ट्र द्वारा संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी।  जिस पर सुनवाई करते हुए दो हफ्ते में सरकार से जवाब मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा याचिकाकर्तों ने?

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने यूपी सरकार और FSSAI के फैसले को गलत बताया। उसका कहना है कि ऐसा करने से इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा। इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्माण, बिक्री और भंडारण पर लगाए गए प्रतिबंध को भी चुनौती दी है। याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि ऐसा करना नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: पूजा सिंघल पर ED का और कसेगा शिकंजा, अहम गवाह की फिर होगी गवाही

Halal Cerrtificate UP