कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सह मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने धौनी(MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ बातचीत की. ट्विटर पर फैन्स ने किंग खान से कई सवाल किए जिसका शाहरुख ने जवाब भी दिया. वहीं, एक शख्स ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख से धोनी (MS Dhoni) को लेकर सवाल किया जिसपर किंग खान ने जो जवाब दिए हैं वो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. दरअसल, बातचीत के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा, ‘आईपीएल में जब केकेआर के खिलाफ धोनी बैटिंग करने आते हैं तो कैसा लगता है?, इसपर शाहरुख ने रिएक्ट किया और जवाब में लिखा, ‘काफी नर्वस महसूल करता हूं.’
Ha ha nervous https://t.co/HOpPh2DBjF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
किंग खान (King Khan SRK) का यह जवाब फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि शाहरुख खुद ही धोनी के सबसे बड़े फैन में से एक हैं. आईपीएल (IPL) में सीएसके (CSK) की ओर से धोनी खेलते हैं तो वहीं किंग खान फ्रेंचाइजी केकेआर के मालिक है. आईपीएल के मैचों के दौरान शाहरुख ने कई बार धोनी को लेकर बात की है और कहा कि वो मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं. आईपीएल जब शुरू हुआ था तो हमने धोनी को भी खरीदने की पूरी कोशिश की थी.
धौनी टूर्मानेंट के 16वें सीजन में वापसी करने के लिए तैयार हैं, जहां उनके फिर से टीम का नेतृत्व करने की उम्मीद है। इस बीच, कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। फ्रेंचाइजी की नजर 23 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी में अपनी टीम को मजबूत करने पर होगी।
ये भी पढ़ें : Video:MS Dhoni का अजीबोगरीब अंदाज, ऐसे दिया फैन को ऑटोग्राफ
MS Dhoni Shahrukh Khan MS Dhoni Shahrukh Khan