विशाखापत्तनम में सोमवार को आईपीएल 2025 का चौथा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में 209 रनों का अच्छा-खासा स्कोर खड़ा करने के बाद लखनऊ की टीम स्कोर को डिफेंड नहीं कर सकी और बेहद रोमांचक मैच को 1 विकेट से गंवा दिया। जबकि एक समय 65 रन के अंदर ही दिल्ली के 5 विकेट गिर गये थे।
यह हार लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका बर्दाशत नहीं कर सके और अपनी टीम के कप्तान ऋषभ पंत की क्लास लगा दी। बता दें कि पिछले साल भी संजीव गोयनका ने अपना आपा खोया था और तब अपनी टीम के कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की करीबी हार के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर आये और फिर कप्तान ऋषभ पंत से बातचीत करते दिखे। बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस पूछने लगे कि क्या ऋषभ पंत को भी केएल राहुल वाली डांट पड़ रही है?
फैंस का सवाल इसलिए जायज है, क्योंकि संजीव गोयनका अपनी हरकत के कारण पिछले सीजन काफी सुर्खियों में रहे थे। तब केएल राहुल LSG के कप्तान थे और एक मैच में करारी हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने मैदान पर ही केएल राहुल को गुस्से में खूब डांट लगायी थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: DGP अनुराग गुप्ता से प्रोबेशनरी IAS अधिकारियों ने की मुलाकात, पुलिस की कार्यप्रणाली से हुए रूबरू