हेमंत कैबिनेट में पांच नए चेहरे होंगे! शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM मोदी?

Hemant Soren Cabinet

Hemant Soren Cabinet: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले ‘INDIA’ गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर सत्ता हासिल कर ली है. 28 नवंबर को नई सरकार का गठन होना है. हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. अब ऐसे में हेमंत सोरेन की नई कैबिनेट को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन की सरकार में इस बार पुराने फॉर्मूले 6, 4 और 1 के आधार पर मंत्रिमंडल का गठन होगा. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में झामुमो के छह मंत्री होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. कांग्रेस के चार मंत्री और राजद के एक मंत्री हो सकते हैं.  हालांकि अभी तक माले की ओर से मंत्री पद मांगने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

ये हो सकते हैं नए चेहरे 

नए मंत्रिमंडल (Hemant Soren Cabinet) में कम से कम पांच नए चेहरे दिखाई दे सकते हैं. जानकारी के मुताबिक जेएमएम से दीपक बिरुवा, हफीजुल हसन और रामदास सोरेन फिर से मंत्री बन सकते हैं. महिला कोटे से लुईस मरांडी या सविता महतो में से एक को मंत्री बनाया जा सकता है. नए चेहरों में अनंत प्रताप देव का नाम आगे चल रहा है. इसके अलावा रवींद्र नाथ महतो, मथुरा महतो, उमाकांत रजक और भूषण तिर्की भी रेस में शामिल हैं.

आरजेडी से ये हैं दावेदार 

लालू यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से सुरेश पासवान को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. ऐसे में उनके मंत्री बनने की संभावना सबसे अधिक है. इसके अलावा संजय प्रसाद यादव और संजय कुमार सिंह भी दावेदार हैं. अगर माले की ओर से मंत्री पद का प्रस्ताव रखा जाता है तो अरूप चटर्जी मंत्री बन सकते हैं.

कांग्रेस कोटे से ये हो सकते हैं मंत्री 

वहीं,कांग्रेस कोटे के मंत्रियों में लोहरदगा के विधायक रामेश्वर उरांव, पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव, इरफान अंसारी, महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह और बेरमो के विधायक अनूप सिंह के नाम की चर्चा है.(Hemant Soren Cabinet)

प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करेंगे हेमंत सोरेन 

उधर कांग्रेस और आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने हेमंत सोरेन सोमवार रात  दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली दौरे के क्रम में हेमंत सोरेन 28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए  पीएम मोदी और कांग्रेस नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता देंगे. पीएमओ से समय मिलने पर सोरेन प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करेंगे.

 न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन की सशरीर कोर्ट में होगी पेशी, 4 दिसंबर को उपस्थित होने का निर्देश

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *