कौन है नरेश मीणा जिसने SDM को मार दिया थप्पड़, पूरे इलाके में तनाव- VIDEO

टोंकः थप्पड़ कांड के बाद उपद्रव-आगजनी मामले में नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वज्रवाहन मैं बिठाकर नरेश मीणा को ले जाया गया है. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है. हालांकि आंसू गैस छोड़ने के बाद समर्थक मौके से भाग गए है. फिलहाल शांति का माहौल है. हालांकि नरेश मीणा ने कहा कि  मैं सरेंडर नहीं करूंगा. बता दें कि नरेश मीणा ने कल SDM को थप्पड़ मारा था.

लेकिन RAS एसोसिएशन का धरना जारी है. सचिवालय में बापू की प्रतिमा के पास कार्य बहिष्कार के साथ अधिकारी बैठे है. बापू की प्रतिमा के पास सचिवालय कर्मी भी बैठे है. अब सीएम से मुलाकात का समय लेने के प्रयास जारी है. बातचीत और सुरक्षा का उपाय न करने तक प्रदर्शन जारी रहेगा. कुछ अधिकारियों ने काली पट्टी बांधी.

नरेश मीणा ने हरीश मीना पर लगाया आरोपः
नरेश मीणा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं पुलिस हिरासत से फरार नहीं हुआ. मैं सरेंडर करने के लिए तैयार हूं. ग्रामीणों की लड़ाई लड़ता रहूंगा. नरेश मीणा ने हरीश मीना पर आरोप लगाया. कहा कि हरीश मीना मेरा एनकाउंटर करवा सकते हैं. वो मुझे चुनाव नहीं लड़ने देना चाहते थे.

SDM करवा रहा था फर्जी वोटिंग- नरेश मीणा
उन्होंने कहा कि हां मैंने SDM को थप्पड़ मारा था. SDM बीजेपी का एजेंट था. मुझे हराने के लिए पूरा प्रयास कर रहा था. SDM फर्जी वोटिंग करवा रहा था. उन्होंने आगे कहा कि मैं कलेक्टर से नीचे किसी से बात करने के लिए तैयार नहीं था.पुलिस ने मुझे जीप में डालकर मारा. पुलिस ने मिर्ची बम फेंके. पुलिस ने मकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगाई. मैं पुलिस हिरासत से फरार नहीं हुआ. ग्रामीणों की पिटाई के बाद पुलिस वाले मौके से भाग गए. कलेक्टर मौके पर आती तो सब कुछ नहीं होता. मैंने कहा पुलिस को मुझे गिरफ्तार करो. लेकिन SDM पर भी कार्रवाई की बात मैंने की थी. बुलाने पर भी कलेक्टर मौके पर नहीं पहुंचीं, मेहंदी लगाकर बैठी थी. शुरुआत पुलिस-प्रशासन ने की, हमने नहीं की. नरेश मीणा ने भागना नहीं सीखा. ग्रामीणों की पिटाई के बाद पुलिस वाले मौके से भाग गए.

पुलिस पर पथराव और आगजनीः
देर रात प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया और पुलिस पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. साथ ही नरेश मीणा को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने भारी हंगामे के बीच नरेश को हिरासत में लिया था. लेकिन फरार हो गया. नरेश के समर्थकों ने मौके पर पुलिस पर पथराव किया. पथराव में कई पुलिस जवानों को भी चोटें आई. कई घायल STF जवान भी घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए टोंक के सआदत अस्पताल लाया गया. सआदत अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जवानों का उपचार किया गया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *