भाजपा सरकार को केन्द्र से हटाने और पीएम मोदी को हराने के लिए बनाये गये Indian National Developmental Inclusive Alliance ( INDIA ) में लम्बी रार के बाद भी यह तय नहीं हो पा रहा था कि अगर गठबंधन जीता तो देश का प्रधानमंत्री कौन होगा। इस बीच खबर आ रही है कि गठबंधन ने प्रधानमंत्री किसे बनाना है तय कर लिया है। खबरों के अनुसार यदि INDIA भाजपा और मोदी को हराने में कामयाब होता हैं तो गठबंधन प्रत्येक बड़े नेता के लिए ‘एक वर्ष का पीएम पद’ पर चर्चा कर रहा है। यानी पांच साल के कार्यकाल में पांच व्यक्ति पीएम हो सकते हैं। पार्टियों का मानना है कि इस फॉर्मूले से गठबंधन का कोई भी बड़ा साथी नाराज नहीं होगा। हालांकि जो भी खबर आ रही है उसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर गठबंधन ऐसे किसी फॉर्मूले पर मंथन कर रहा है तो इसकी सही जानकारी आने में थोड़ा वक्त लग सकता है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: अब किधर जायेंगे रामटहल चौधरी! कांग्रेस छोड़ने का विधिवत किया ऐलान