ये कौन हैं विमानों के दुश्मन! लगातार तीसरे दिन मिली है बम से उड़ाने की धमकी!

बुधवार को लगातार तीसरे दिन है जब किसी विमान को उड़ाने की धमकी मिली है। आज दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाले अकासा एयर के विमान QP1335 को बम की धमकी मिली। उसके बाद इस विमान राष्ट्रीय राजधानी लौटना पड़ा। इस विमान में 180 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल सवार थे।

गौर करें कि पिछले दो दिनों में लगभग एक दर्जन भारतीय उड़ानों को बम की झूठी धमकियां मिली है। इन झूठी धमकियों के बाद सभी विमानों की सुरक्षा जांच की गयी, हालांकि किसी भी विमान में संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम ब्लास्ट किये जाने की धमकी मिली थी। एयर इंडिया की एआई 127 फ्लाइट को धमकी मिलने के बाद कनाडा डायवर्ट कर दिया गया। विमान को इकालुइट इंटरनेशन एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। विमान को उड़ाने की यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए भेजी गई थी। इससे पहले सोमवार को भी मुम्बई न्यूयार्क फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इतना ही नहीं, पिछले दो दिनों में फ्लाइट्स में बम की 7 धमकियां सामने आ चुकी हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस- झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: भाजपा इन प्रत्याशियों पर लगायेगी दांव! देखिये BJP क पहली सम्भावित लिस्ट