Jharkhand: आलमगीर आलम विशेष सत्र में शामिल होंगे या नहीं, सोमवार को होगा फैसला

Whether Alamgir Alam will attend the special session or not, a decision will be taken on Monday

टेंडर कमीनन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने पर अभी संशय बना हुआ है। आलमगीर आलम विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल हो पायेंगे या नहीं, इस पर सोमवार को ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। बता दें कि आलमगीर आलम ने पीएमएलए की विशेष अदालत से विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है। आलमगीर आलम की याचिका पर कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।

बता दें कि झारखंड का विशेष सत्र 8 जुलाई को आहूत है। इस विशेष सत्र में शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुमत सिद्ध करेंगे। यह भी बता दें कि पिछली बार जब सदन में बहुमत सिद्ध करने की नौबत आयी थी तब हेमंत सोरेन, विधायक ढुल्लू महतो और नलिन सोरेन को विधानसभा सत्र में शामिल  होने की अनुमति मिली थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: T20 Series: जिम्बाब्बे से जरा सम्भल के, हरारे में दो बार भारत को दे चुका है पटखनी, आज पहला मुकाबला 4.30 बजे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *