JSCA से कहां हो रही चूक? आस्ट्रेलिया के खिलाफ U-19 सीरीज में झारखंड का कोई खिलाड़ी क्यों नहीं?

लगता है झारखंड की युवा क्रिकेट में प्रतिभावानों की कमी हो गयी है। क्योंकि सितम्बर महीने में आस्ट्रेलिया के खिलाफ U-19 की दो सीरीज खेली जानी हैं, जिनमें झारखंड का कोई भी युवा शामिल नहीं है। क्या वाकई में झारखंड की युवाओं की उपेक्षा की गयी है या फिर सचमुच में अब झारखंड में क्रिकेट प्रतिभाओं की कमी हो गयी है। कहीं, अमिताभ चौधरी के बाद झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) प्रतिभाओं को निखारने में चूक तो नहीं रहा है? जो भी हो यह झारखंड क्रिकेट के लिए कितनी निराशाजनक बात है कि झारखंड की युवा ब्रिगेड देश का प्रतिनिधित्व करने से चूक रही है।

बता दें कि सितम्बर महीने में भारत की युवा टीम आस्ट्रेलिया की युवा टीम के साथ वनडे और चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस टीम में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित समेत पूरी भारतीय टीम का सलेक्शन कर लिया गया है। इन दोनों टीमों में राहुल द्रविड़ के बेटे समित शामिल किये गये हैं। मगर दुर्भाग्य है कि इन दोनों टीमों में झारखंड का कोई भी खिलाड़ी नहीं है। इस सीरीज में तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। वनडे टीम की अगुआई मोहम्मद अमान करेंगे, जबकि चार दिवसीय मैचों की कप्तानी सोहम पतवर्धन को सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीमों का ऐलान कर दिया है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी।  अगले वनडे मैच 23 और 26 सितंबर को खेले जाएंगे। ये मैच पुडुचेरी में होंगे। इसके बाद 30 सितंबर और 7 अक्टूबर से चेन्नई में चार दिवसीय मुकाबले होंगे।

ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ भारत U19 वनडे टीम

मोहम्मद अमान (C) (UPCA), रुद्र पटेल (उप कप्तान) (GCA), साहिल पारख (MAHCA), कार्तिकेय केपी (KSCA), , किरण चोरमले (MAHCA), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर) (MCA), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर) (MCA), समित द्रविड़ (KSCA), युधाजीत गुहा (CAB), समर्थ एन (KSCA), निखिल कुमार (UTCA), चेतन शर्मा (RCA), हार्दिक राज ( KSCA), रोहित राजावत (MPCA), मोहम्मद एनान (KCA).

ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ भारत U19 चार दिवसीय मैच टीम

वैभव सूर्यवंशी (BCA), नित्या पंड्या (BCA), विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान) (PCA), सोहम पटवर्धन (कप्तान) (MPCA), कार्तिकेय केपी (KSCA), समित द्रविड़ (KSCA), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर) (MCA), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर) (MCA), चेतन शर्मा (RCA), समर्थ एन (KSCA), आदित्य रावत (CAU), निखिल कुमार (UTCA), अनमोलजीत सिंह (PCA), आदित्य सिंह (UPCA), मोहम्मद एनान (KCA).

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड चेंबर का चुनाव 22 सितंबर को, उम्मीदवर 9 सितंबर से करेंगे नामांकन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *