दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस वक्त दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप का मैच चल रहा है। इस मैच की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। बीसीसीआई का उद्देश्य यह है कि स्टार खिलाड़ियों को भी घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए, जिससे कि वे अपनी फॉर्म को बरकरार रख सकें।
मगर इस मैच में हो गये कुछ उल्टा। 13 वर्षों के बाद घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे थे विराट कोहली। मगर यह मुकाबला हाईवोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया। दिल्ली के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद फैंस काफी नाराज दिखे। जिसकी वजह से फैंस ने स्टेडियम में आग भी लगा दी। यानी विराट कोहली के लिए यह घरेलू क्रिकेट भी उनका फ्लॉप शो साबित हुआ। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में आम तौर पर खाली रहने वाला स्टेडियम विराट कोहली की वजह से खचाखच भरा हुआ था। दिल्ली क्रिकेट संघ ने मैच के लिए फ्री इंट्री की व्यवस्था की थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व डीजीपी अजय सिंह हुए सेवानिवृत्त, जैप-1 में दी गयी विदाई