न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर देसी डांसर्स का एक ग्रुप ऐश्वर्या राय के गाने ‘बरसो रे मेघा…’ पर ऐसा झूमा की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गये।
डांसर्स ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है “जब आधी रात को टाइम्स स्क्वायर में बारिश हो रही हो” वीडियो को पोस्ट करने के बाद व्यूवर्स इसे लाइक भी कर रहे हैं और अपने व्यूज भी दे रहे हैं। ऐश्वर्या राय का यह ये गाना फिल्म ‘गुरु’ का है। जिसे पर्दे पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था।
तो देर किस बात की आप भी देखिया देसी डांसर्स का यह डांस। आपके व्यूज बतायेंगे आपने डांस कितना इन्जॉय किया।
यह भी पढ़ें: लंदन की सड़क पर यूं पोज देती नजर आईं Dhanashree Verma, चहल के फैन्स बांध रहे तारीफ के पुल