समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Pink WhatsApp Scam: ‘WhatsApp Pink’ जरा ठहरें! झांसे में आए तो हो सकते हैं कंगाल 

Pink WhatsApp Scam

Pink WhatsApp Scam: WhatsApp पर एक स्कैम ने दस्तक दी है और ये WhatsApp Pink के नाम से हड़कंप मचा रहा है. इसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए इसे तैयार किया गया है. इसके बारे में ज्यादातर लोगों को कोई भी जानकारी नहीं है, ऐसे में आप भी इसके झांसे में आकर अपना सब कुछ गवां सकते हैं.

दरअसल स्कैमर्स लोगों को एक लिंक भेजते हैं और उनसे ‘पिंक व्हाट्सएप’ डाउनलोड करने और अपने ऐप को नया रूप देने के लिए कहा जाता है. यदि वे लिंक पर क्लिक करते हैं, तो यूजर्स के अकाउंट से भारी रकम गायब हो सकता है. घोटाले के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, मुंबई पुलिस ने हाल ही में चेतावनी जाती है. जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को इस नए फ्रॉड (WhatsApp Pink) के बारे में आगाह किया गया और उनसे ऐप डाउनलोड न करने या ऐसे लिंक पर क्लिक न करने का आग्रह किया गया.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, ‘पिंक व्हाट्सएप’ (WhatsApp Pink)प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली एक अफवाह है. मैसेज एक अपडेट पेश करने का वादा करता है जो प्लेटफ़ॉर्म के लोगो का रंग बदल देगा. इसके अलावा मैसेज में ये भी बताया गया है कि इससे यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. इन्हीं झांसों में आकर लोग स्कैम में फंस जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको पता होना चाहिए कि अगला कदम क्या होगा जिससे आप खुद को और अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं.

मुंबई पुलिस की एडवाइजरी में कहा है, “अतिरिक्त फीचर्स के साथ नए पिंक लुक वाले व्हाट्सएप (WhatsApp Pink) के बारे में हाल ही में व्हाट्सएप यूजर्स के बीच चल रही खबर एक अफवाह है जो दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर के माध्यम से आपके मोबाइल को हैक कर सकती है. साइबर धोखाधड़ी करने के लिए भोले-भाले उपयोगकर्ताओं को अपने जाल में फंसाने के लिए धोखेबाजों को तरह-तरह की नई तरकीबें और तरीके अपनाते देखना कोई असामान्य उदाहरण नहीं है. यह उपयोगकर्ताओं के लिए है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी के प्रति जागरूक, सतर्क और चौकस रहें और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहें.”

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : अब 30 सितंबर तक आधार-राशन कार्ड को कर सकते हैं लिंक, ये है आसान तरीका

Pink WhatsApp Scam