समाचार प्लस
Breaking टेक्नोलॉजी देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

WhatsApp Chat Lock : WhatsApp पर अब लॉक कर सकेंगे चैट, ऐसे करनी होगी सेटिंग

WhatsApp Chat Lock

WhatsApp Chat Lock : Meta ने WhatsApp के नए फीचर का ऐलान कर दिया है. इस फीचर का यूजर्स को लंबे वक्त से इंतजार था. बीटा वर्जन पर कंपनी इस फीचर को लंबे वक्त से टेस्ट कर रही थी. अब इसे सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया है. ये फीचर यूजर्स की चैट सिक्योरिटी के लिए है. वैसे तो WhatsApp पर हमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मिलता है.

इसके बाद भी किसी के हाथ हमारा अनलॉक फोन लग जाए, तो वो चैट्स एक्सेस कर सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कंपनी ने इस स्थिति के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया है. इसकी मदद से आप किसी चैट को लॉक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

क्या है इस फीचर का फायदा?

WhatsApp Chat Lock का फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. इसकी मदद से यूजर्स किसी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकते हैं. इस फीचर के बाद आपकी चैट्स को सिर्फ आप एक्सेस कर पाएंगे. इसके लिए आपको डिवाइस पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक का इस्तेमाल करना होगा.

ये फीचर फिंगरप्रिंट लॉक या फेस लॉक के साथ भी काम करता है. यानी अगर आपने किसी चैट को लॉक कर दिया है, तो उसे ओपन करने के लिए पिन, फिंगरप्रिंट या फेस लॉक का इस्तेमाल करना होगा. जैसे ही आप किसी चैट को लॉक करते हैं वॉट्सऐप उस कन्वर्शेसन में मौजूद कंटेंट्स को चैट नोटिफिकेशन से भी हाइड कर देता है.

कैसे काम करता है ये फीचर? 

WhatsApp के इस फीचर को यूज करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सबसे पहले आपको ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद आपको किसी चैट (पर्सनल या ग्रुप) पर जाना होगा.

इंडिविजुअल या ग्रुप के नाम पर टैप करना होगा. यहां आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे जाना होगा जहां Lock Chat का ऑप्शन मिलेगा. अब आपको अपना पासवर्ड या बायोमैट्रिक्स को वेरिफाई करना होगा. इस तरह से आप किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं.

इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. आने वाले कुछ दिनों में ही ये फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. अगर आपके वॉट्सऐप पर ये फीचर नहीं दिख रहा है, तो आपको ऐप अपडेट करना होगा.

ये भी पढ़ें – Jio Lowest Plans: हर महीने मोबाइल रिचार्ज करने की टेंशन है, तो कराइये Jio का ये रिचार्ज, देगा 388 दिनों का मजा

WhatsApp Chat Lock

Related posts

Patna Firing News: पटना में चेन स्नैचिंग के दौरान महिला समेत 4 लोगों को मारी गोली

Manoj Singh

कैमरे के सामने बोल्ड हुईं ‘आश्रम’ की बबिता, दिया ऐसा पोज; समंदर में लगा दी आग!

Manoj Singh

Covid-19: 10 महीने बाद 10,000 से नीचे आया कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में नये मामले 8,488 दर्ज

Pramod Kumar