Bihar: नीतीश कुछ भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम! राज्यपाल से मिलने पहुंचे तो लगने लगे कयास!

बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन वहां की राजनीति पूरी तरह से गर्म है। या यूं कहें कि बिहार की राजनीति को पूरी तरह से गर्म बना दिया जा रहा है। बिहार की राजनीति की धुरी में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार ही है। वह कुछ भी करते हैं तो उस पर चर्चा से ज्यादा अटकलें लगनी शुरू हो जाती है। पिछले दिनों खबर आयी कि नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं, तो उसे राजद ने लपक लिया और उन्हें फिर से अपने पाले  आने का न्यौता दे दिया। लेकिन नीतीश ने दो टूक जवाब देकर सबका मुंह बंद कर दिया है।

ऐसी ही एक घटना गुरुवार को हुई तो एक बार फिर से अटकलों का बाजार गर्म हो गया। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल मोहम्मद आरिफ से मिलने पहुंच गये थे। फिर क्या था शुरू हो गया, राजनीतिक अटकलों का बाजार। दरअसल, नीतीश कुमार आज सुबह राज्यपाल से मिलने पहुंच गये। अब लोगों (राजनीतिज्ञों) में उत्सुकता जाग गयी कि आखिर मुख्यमंत्री किसलिए राज्यपाल से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं, हालांकि इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन बिहार की राजनीति को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो राजनीतिक कानाफूसी चल रही है, उसके कारण इस मुलाकात के बीच राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गयी।

फिलहाल सीएम नीतीश कुमार राजभवन क्यों गए, इसको लेकर न तो सीएमओ और न ही जेडीयू की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि बिहार में कैबिनेट विस्तार होने वाला है और इसी सिलसिले में सीएम नीतीश ने राज्यपाल से मुलाकात की। खैर जो भी हो, सीएम नीतीश के कारण बिहार का ही नहीं, दिल्ली तक का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड –बिहार

यह भी पढ़ें: Delhi Election: अबकी बार छोटे दल बड़ी पार्टियों की नाक में करेंगे दम! ज्यादा नुकसान केजरीवाल को!