समाचार प्लस
Breaking झारखंड झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

 ED के समन के खिलाफ सीएम Hemant Soren का क्या होगा अगला कदम, ED ऑफिस में हाज़िर होंगे?

image source : social media

ईडी के समन के विरुद्ध मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)  आज हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट से याचिका निष्पादित होने के बाद मुख्यमंत्री पहले हाई कोर्ट में ईडी के अधिकार को चुनौती देंगे और पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने संबंधित कोर्ट से आग्रह करेंगे।

18 सितंबर को मुख्यमंत्री (Hemant Soren) की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उसे निष्पादित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सलाह दी कि वह पहले हाई कोर्ट में अपनी बात रखें। इसके बाद से मुख्यमंत्री के हाई कोर्ट जाने की संभावना बनी हुई है। रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चौथा समन भेजा है। वहीं उन्हें 23 सितंबर को हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय आने को कहा है। पूछताछ के लिए ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को अब तक चार समन भेजा है। सबसे पहले उन्हें 14 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था। जब वह नहीं पहुंचे, तो उन्हें ईडी ने 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया। उस दिन भी नहीं पहुंचे, तो उन्हें नौ सितंबर को पूछताछ के लिए समन किया गया।

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड -बिहार

ये भी पढ़ें : Weather Updates: देश के इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर हाई ALERT, जानें झारखंड-बिहार से लेकर दिल्ली तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज