कांके विधानसभा बूथ 396 में यह क्या मजाक चल रहा है?  X पर पोस्ट हुआ वायरल

चुनाव लोकतंत्र के पर्व को मनाने का एक बड़ा अवसर है। इसमें जनता अपने लिए वह अवसर खोजती है कि समाज और उसके साथ उसके लिए विकास का अवसर मिल सके। लेकिन मौका कोई भी हो, उसमें निजी अवसर तलाशने वाले अपनी हरकत से बाज नहीं आते। झारखंड में चल रहे चुनाव के बीच रांची जिले के कांके विधानसभा के एक मतदान केन्द्र से ऐसी तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें एक शख्स पोलिंग टीम के साथ बैठ ‘कुछ’ करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन तभी मतदान कर्मियों में से किसी की नजर उस पर पड़ जाती है, और वह वहां से उठकर भाग खड़ा होता है। यह घटना किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल करने वाले ने एक पोस्ट भी लिखा है और इलेक्शन कमीशन से इस पर संज्ञान लेने का अनुरोध भी किया है। यह पोस्ट झारखंड मुक्ति मोर्चा के X प्लेटफॉर्म से वायरल हुआ है। पोस्ट में लिखा है-

कांके विधानसभा बूथ 396 में यह क्या मजाक चल रहा है?

भाजपा दो-दो हाथ करना चाहती है क्या? तीर-धनुष तैयार है हमारा।

@ECISVEEP कृपया संज्ञान लें।