रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ (Sanjay Seth) द्वारा रविवार 9 बजे जगन्नाथ बैंक्विट हॉल, राँची में ब्रिगेडियर बिरेन्द्र सिंह जामवाल और कर्नल जेके सिंह द्वारा निर्मित लघु फिल्म ’’वेटरन ऑर्गनाईजेशन ऑफ़ झारखण्ड’’ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर, मुकेश कुमार के सहयोग से आयोजित एक विशेष समारोह में रिलीज की गई। यह फिल्म तिरंगा और विशेष बच्चों पर आधारित है। इस फिल्म में कर्नल जेके सिंह ने उन खास प्यारे दुलारे बच्चो को, जो देख नहीं पाते, उन्हें तिरंगा ध्वज का महत्व और तिरंगे के सभी रंगों को स्वाद, ध्वनि और गंध के रास्ते समझाया।
साढ़े आठ मिनट की है फिल्म
यह फिल्म साढ़े आठ मिनट की है और यह विशेष और अन्य बच्चों को प्रेरित करेगा कि बच्चे तमाम बाधाओं के बावजूद सब कुछ कर सकते हैं। इससे खास बच्चों का मनोबल भी बढ़ेगा। यह साबित करता है कि तिरंगे की खासियत ही कुछ ऐसी है कि वह हर दिल में उतर सकता है। इस फिल्म में मेजर जेनरल असीम कोहली, नीतिका सिंह, शाम्भवी जामवाल, अभिषेक सेन गुप्ता और संस्कृति का असीम योगदान है।
कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग
यह कार्यक्रम वेटरन सूबेदार मेजर मुकेश कुमार अध्यक्षए एमपी सिन्हा सचिव, योगेन्द्र प्रसाद कोषाध्यक्ष, संजीत सिंह प्रवक्ता और विशेष तौर पर मिथिलेश प्रसाद, संचालक बैक्विट हॉल के सहयोग से संपन्न हुआ। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ (Sanjay Seth) ने कर्नल जेके सिंह के सराहनीय प्रयास और उत्कृष्ट मंच संचालन की अत्यंत प्रशंसा की। रक्षा राज्य मंत्री ने झारखण्ड राज्य के पूर्व सैनिकों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : ”आधी रोटी खा लूंगा, लेकिन…,” बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर बोले दशरथ गागराई