आखिर क्या वजह है डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ प्लान 90 दिन के लिए रोक दिया?

क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया में हो रहे विरोध से डर गये हैंं या फिर अमेरिका के शेयर बाजारों में आये तूफान ने उन्हें डरा दिया है या फिर अपने सलाहकार एलन मस्क की सलाह ने उन्हें कुछ सोचने के मजबूर कर दिया है। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि डोनाल्ड ट्रम्प ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी देशों पर लगाये गये टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है। हालांकि, उन्होंने चीन को इससे राहत नहीं दी है, बल्कि उसका टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है।

बताया जा रहा है कि ट्रंप ने 75 से अधिक देशों से बात की है, जिन्होंने अमेरिका के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है, इसलिए टैरिफ फैसले को 90 दिन रोक दिया है। हालांकि इस दौरान केवल 10 प्रतिशत का पारस्परिक टैरिफ प्रभावी रहेगा।

बता दे कि ट्रंप के टैरिफ वार के चलते वैश्विक बाजार में हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं, अमेरिका का शेयर बाजार भी गोताे लगाने लगा है। पिछले दिनों रिपब्लिकन और व्यापार प्रतिनिधियों ने ट्रंप से मुलाकात कर टैरिफ रोकने पर जोर दिया था। उनका कहना था कि इससे बड़े व्यापार युद्ध की आशंका है और वैश्विक में मंदी आ सकती है।

दरअसल, टैरिफ घोषणा के बाद अमेरिका के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। साथ ही औअमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की पैदावार में उछाल आया है। इसके बाद अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने ट्रंप से मुलाकात कर बाजार की चिंताओं को उठाया और व्हाइट हाउस के आर्थिक अधिकारियों ने भी ट्रेजरी बाजार में तीव्र बिकवाली की जानकारी दी। ट्रंप की टीम बॉन्ड घटाने में जुटी थी, ताकि सरकार अपने कर्ज पर कम ब्याज दे और फेडरल रिजर्व दरों में कटौती हो, लेकिन इसका उल्टा हो गया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के एक तिहाई सफर में गुजरात ने शीर्ष पर गाड़ा झंडा, हैदराबाद सबसे फिसड्डी