झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन का नयी राजनीतिक पारी नयी पटरी पर दौड़ने वाली है। लेकिन सरायकेला से जो खबर आ रही है, उस कुछ-कुछ चौंकाने वाली है। चम्पाई सोरेन का झामुमो की ओर जाना अब सम्भव नहीं लगता, क्योंकि सरायकेला से उनका जो पोस्टर वायरल हो रहा है, वह नयी कहानी का संकेत देने लगा है। लेकिन अभी भी बहुत कुछ परदे से आना बाकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री अब तक यही कह रहे हैं कि उनके पास तीन विकल्प हैं। नई पार्टी बनाना, अच्छे दोस्त के साथ चले जाना जाना या राजनीति से संन्यास ले लेना। दिल्ली से लौटने के बाद यह तो साफ हो गया है कि चम्पाई सोरेन राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं। अब बचे दो विकल्प दिल्ली से लौटने के बाद वह अपने समर्थकों में जिस प्रकार से जोश भर रहे थे, उससे यह तो जरूर लग रहे है कि नयी पार्टी बनाकर राजनीति की गाड़ी आगे बढ़ायेंगे। मगर एक विकल्प अच्छे साथी के साथ चलने का विकल्प भी खुला हुआ है। अगर ऐसा होता है तो उनका यह साथी भाजपा हो सकती है। ऐसा शायद उनके पोस्टर से भी संकेत मिल रहा है। उनको जो पोस्टर सामने आया है, उसका रंग भगवा नजर आ रहा है। फिलहाल इस पोस्टर को देखकर चम्पाई सोरेन के रुख का कयास ही लगाया जा सकता है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ध्वस्त तटबंध का जायजा लेने पहुंचे थे चीफ इंजिनियर, खुद तेज धारा में बहे, SDRF की टीम ने बचाया