Year ender 2024 : आखिर किन्हें कहा जाता है Gen Z ? इस साल इस शब्द का खूब हुआ इस्तेमाल, आखिर क्या है इसका मतलब

gen z,gen z comedy,gen z luv,gen z lazy,gen z shows,gen z aging,gen z fired,gen z lonely,gen z dating,gen z is lazy,generation z,gen z work ethic,gen alpha,gen z luv lyrics,gen z no contact,gen z vs gen alpha,gen x,gen z work culture,gen z vs millennials,gen z can't find a job,central cee gen z luv,gen z losing traditions,gen z aren’t having kids,gen z workers complaining,gen z doesn’t want children,

What is meaning of Gen Z : यह साल खत्म होने को है. ऐसे में लोग साल 2024 में देश दुनिया में हुई घटनाओं को याद कर रहे हैं. इस साल एक शब्द का खूब इस्तेमाल हुआ Gen Z. इस टर्म का यूज सोशल मीडिया (social media), बॉलीवुड, फैशन वर्ल्ड में खूब ट्रेंड में रहा. आखिर इसका मतलब (Gen Z Meaning) क्या है और यह किन लोगों के लिए उपयोग किया जाता है, इस बारे में विस्तार से आगे आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे…

किन लोगों को कहा जाता है ‘जेन जी’

Gen Z उन लोगों को कहा जाता है, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए हैं. यह पीढ़ी Millennials (Gen Y 1981 से 1996 के बीच पैदा हुए लोगों को जेनरेशन वाई कहते हैं.) के बाद की है और इंटरनेट, सोशल मीडिया, और डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ बड़े हुए हैं.

जेन जी (Gen Z) जेन जी वो लोग हैं, जो पैदा होने के बाद से सोशल मीडिया इंटरनेट पर एक्टिव हैं. इस पीढ़ी के लोग वर्तमान समय में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. ये लोग तेजी से पैसा कमाने और पैसे की बचत प्राथमिकता देते हैं.

वहीं, इस पीढ़ा को घूमना-फिरना बहुत पसंद है. इसके अलावा जेन जी जेनरेशन गेमिंग को शौक से बढ़कर देखती है. ये लोग नई चीजों को तेजी से अपनाते हैं.

इसके अलावा जेन जी क्रिएटिविटी पर फोकस करती है और प्रजेंटेशन स्किल्स को बढ़ावा देती है. साथ ही, जेन जी जेनरेशन टेक्नोलॉजी पर ज्यादा फोकस करती है.

Gen Z को मल्टीटास्किंग होती है. ये कई चीजों को एक साथ कर सकते हैं, जैसे वीडियो देखना, चैट करना और काम करना.  यह  पीढ़ी मेंटल और फिजिकल हेल्थ को लेकर बहुत सजग है.

जेनरेशन के प्रकार और उनके नाम

1. साइलेंट जेनरेशन (Silent Generation)

(1928 से लेकर 1945 में पैदा हुए लोगों को साइलेंट जनरेशन कहते हैं)

2. बेबी बूमर्स (Baby Boomers)

1946 से 1964 के बीज पैदा हुए लोगों को बेबी बूमर्स कहते हैं.

3. जनरेशन X (Generation X)

1965 से 1980 के बीच पैदा हुए लोगों को जेनरेशन एक्स कहते हैं.

4. मिलेनियल्स (Millennials) / जनरेशन Y (Generation Y)

1981 से 1996 के बीच पैदा हुए लोगों को जेनरेशन वाई कहते हैं.

5. जनरेशन Z (Generation Z)

1997 से 2012 के बीच पैदा हुए लोगों को जेनरेशन को जेन जी कहते हैं.

6. जनरेशन अल्फा (Generation Alpha)

2013 से वर्तमान की जनरेशन को अल्फा कहते हैं.

इसे भी पढें: JSSC CGL परीक्षा परिणाम गड़बड़ी मामला: आक्रोशित छात्र आज करेंगे JSSC कार्यालय का घेराव, प्रशासन भी अलर्ट, छावनी में तब्दील हुआ कार्यालय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *