टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के मन में क्या? बयान देकर मचाई हलचल!

What is on TPD chief Chandrababu Naidu's mind? He created a stir by giving a statement!

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद देश में राजनीतिक हलचलें तेज हैं। केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी या इंडी गठबंधन दांव पलट देगा। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। देश इस बात को लेकर ज्यादा उत्सुह है कि बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की भूमिका आगे क्या रहेगी, वहीं चन्द्र बाबू नायडू की पार्टी के आगे का रुख क्या रहने वाला है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

खैर, इस बीच टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू का एक बयान भी आया है। नायडू ने स्पष्ट कहा कि टीडीपी, बीजेपी और जनसेना पार्टी के गठबंधन ने आंध्र प्रदेश चुनाव में जीत हासिल की। टीडीपी प्रमुख ने आगे कहा कि आज मैं दिल्ली जा रहा हूं। मैं मतदाताओं के समर्थन से बहुत खुश हूं। राजनीति में उतार-चढ़ाव आम बात है। यह एक ऐतिहासिक चुनाव है। आगे टीडीपी प्रमुख ने मीडिया से कहा कि आप हमेशा खबरें चाहते हैं। मैं अनुभवी हूं और मैंने इस देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं। हम एनडीए में हैं। मैं एनडीए की बैठक में जा रहा हूं।

चन्द्र बाबू नायडू ने पार्टी के X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा- पवन ने जोर देकर कहा कि सरकार विरोधी वोट नहीं बंटना चाहिए. पवन ने कहा कि राज्य की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है. इसीलिए बीजेपी गठबंधन का हिस्सा है. हमने बिना किसी गलती के साथ मिलकर काम किया। सामूहिक प्रयास से हम सफलता हासिल करने में सफल रहे।

जाहिर है, टीडीपी प्रमुख के बयान के बाद एनडीए खेमे ने जरूर संतोष की सांस ली होगी। वहीं यह बयान इंडी गठबंधन में हलचल मचाने वाला जरूर साबित हुआ होगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  नरेन्द्र मोदी 8 जून को लेंगे शपथ, जदयू और टीडीपी सौंपेंगे समर्थन पत्र- सूत्र