ये क्या! बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 2009 का नोटिफिकेशन शेयर कर हेमंत सरकार पर खड़ा कर दिया सवाल

Nishikant Dubey Post

माह -ए- रमजान में पहले छुट्टी मामले को लेकर jharkhand सरकार के साल 2009 में जारी नोटिफिकेशन को बीजेपी सांसद डॉ  निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने शेयर कर हेमंत सरकार पर हमला बोला. जिसमें बीजेपी सांसद ने कहा कि सरकार jharkhand को इस्लामिक राज्य बनाना चाहती है. सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिये निशिकांत दुबे ने इस मामले को लेकर झारखंड सरकार पर तीखा प्रहार कर तो दिया, लेकिन यह नोटिफिकेशन साल 2009 का निकला. तब शिबू सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री थे. दरअसल इस नोटिफिकेशन में झारखंड में राज्य सरकार के कार्यरत मुस्लिम कर्मचारी – अधिकारियों को रमजान के महीने में बड़ी राहत देने का आदेश उस वक्त निकाला गया था. जिसके अंतर्गत रमजान के दौरान प्रत्येक दिन शाम चार बजे से उन्हें कार्यालय छोड़ने और प्रत्येक शुक्रवार यानी जुम्मे की नमाज के लिए भी दोपहर 12  से 2 बजे तक विशेष छूट की अनुमति दी गयी थी.अब सरकार के इस पुरानी नोटिफिकेशन को लेकर बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने सोशल मीडिया पर आज (2 मार्च 2025) पोस्ट क्यों किया, यह समझ से परे है.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

 ये भी पढ़ें :  जमशेदजी टाटा की जयंतीः रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया पूरा जमशेदपुर शहर, आकर्षण का केंद्र बना जुबली पार्क