समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

West Bengal Fire: हावड़ा के एक गोदाम में लगी भीषण आग, काबू पाने के लिए पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां

West Bengal Fire

West Bengal Fire: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शिबपुर फोर्सा रोड इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक  है की लपटों के साथ काला धुंआ ऊपर उठता दिखाई दे रहा है. मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है. फिलहाल आग कैसी लगी इसके पीछे का कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: दीपावली पर रात 2 घंटे ही जलेंगे पटाखे, एनजीटी के आदेश पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद का निर्देश