समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

West Bengal: कूचबिहार में वाहन में करंट दौड़ने से 10 कांवरियों की मौत

image source : social media

West Bengal: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार (Cooch Behar) में रविवार देर रात 10 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई. जलपेश जा रहे शिव भक्तों के वाहन में डीजे लगा था. इसमें ही जेनरेटर रखा था. जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट दौड़ गया.

हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर है कि पिकअप वैन में करीब 30 लोग सवार थे. पुलिस का आशंका जताई है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है.

जेनरेटर से दौड़ा करंट 

बताया जा रहा है कि वाहन में डीजे लगा था. इसमें ही जेनरेटर रखा था. जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट दौड़ गया. इससे पिकअप में सवार यात्री चपेट में आ गए. 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 लोग जख्मी हो गए हैं.इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया है.

पिकअप वैन में करीब 30 लोग सवार थे

जानकारी के मुताबिक, पिकअप वैन में करीब 30 लोग सवार थे. इनमें 19 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि 10 लोगों की जान गई है. पुलिस का कहना है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है. उसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा.

ये भी पढ़ें: बोले भाजपा नेता- जिंदा हैं तो नरेंद्र मोदी की देन, अगर मोदी कोरोना वैक्सीन का आविष्कार न करते…

 

Related posts

तब और अब: यूरोप दौरे के बीच PM Modi की 30 साल पुरानी बर्लिन यात्रा की फोटो हुई वायरल

Manoj Singh

Jharkhand: पंकज मिश्रा प्रसंग में केस को कमजोर करने के शक में अब ईडी पुलिस अधिकारियों को घेरेगी!

Pramod Kumar

Bihar: राजद केअनिल सहनी की विधानसभा सदस्यता समाप्त, एलटीसी घोटाले में दोषी करार

Pramod Kumar