2025 में कोरोना का एक बार फिर कीजिए ‘स्वागत’! चौथी लहर का दावा!

करीब तीन साल पूरी दुनिया को हिला देने वाले कोरोना वायरस की फिर खबर आ रही है। इस खबर के अनुसार, कोरोना की जनवरी महीने में ही वापसी होगी। तो क्या यह कोरोना की चौथी लहर साबित होगी। सोशल मीडिया पर एक न्यूज क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 2025 में कोरोना की चौथी लहर आने वाली है। इतना ही नहीं, इस ‘जानलेवा वायरस से अगले 40 दिन सतर्क रहने की जरूरत भी बताया जा रही है।

हालांकि जब इस न्यूज की सच्चाई जानने की कोशिश की गयी तब यह फर्जी साबित हुआ है। क्यों कि जिस वीडियो के जरिये इस वायरस के फिर लौटने का दावा किया गया है, वह दो साल पुराना वीडियो है। यानी किसी यूजर्स ने दो साल पुराने वीडियो को शेयर किया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे व्यक्ति से 13 लाख की लूट, रांची में अपराधी बेलगाम