समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Weather Update Today: दिल्ली से लेकर झारखंड में बढ़ने लगी ठंड, इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Update Today

Weather Update Today: देश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है और दक्षिणी राज्यों में अच्छी बारिश का सिलसिला जारी है. देश की राजधानी दिल्ली कोहरे और प्रदूषण से जूझ रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी हल्के कोहरा पड़ना शुरू हो गया है. आइये जानते हैं, आज, 3 नवंबर को देशभर में कैसा मौसम रहेगा.

झारखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है. दोपहर में कड़ी धूप के कारण भी गर्मी का एहसास उतना नहीं हो रहा है. वहीं,आने वाले तीन दिनों के लिए राज्य के कई जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है.

झारखंड के कई जिलों में आने वाले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना हुआ है. हालांकि इसका असर अधिक तीव्र नहीं है. इस कारण झारखंड के कुछ जिलों में इसका हल्का असर बारिश के रूप में देखने को मिलेगा. बारिश के अलावा आसमान में बादल छाए रहेंगे. जिसका असर तापमान पर पड़ेगा. तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि की संभावना है. हालांकि कुछ दिन बाद तापमान कम हो जाएगा.

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा 3 नवंबर तक पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है.

ये भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में 4 नवम्बर तक हो सकती है बारिश

Weather Update Today