Weather Update Today: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. लोग खुद को ठंड से बचाने के लिए अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में ठंड की यही स्थिति रहने वाली है. साथ ही, उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा भी लोगों को परेशान कर सकता है.
कोल्ड डे और कोहरे पर क्या है अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है. वहीं, कोहरे की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा रहेगा.
Weather Update Today