Weather Update: मौसम का बिगड़ा मिजाज़, पहाड़ों पर बर्फबारी… रिमझिम बारिश ने एक बार फिर बढ़ाई ठंड

Weather Update

Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में सुबह को बारिश हुई. तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश से एक बार फिर से कनकनी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों में 6 फरवरी तक बारिश की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में धुंध और कोहरे का भी असर देखने को मिला. झारखंड के पश्चिमी और उत्तरी भाग स्थित पलामू और आसपास के जिलों में ठंड बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिणी भाग में रांची और आसपास के क्षेत्रों में सुबह में कुहासा छाया रहा.

रांची का अधिकतम तापमान 24.6 और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य में सबसे अधिकतम जमशेदपुर में 29.5 डिग्री और न्यूनतम 13.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, गढ़वा, गुमला, लोहरदगा और खूंटी जिलों का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री से नीचे चल रहा है. राज्य में इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान रात में ठंड बढ़ने की संभावना है.

मौसम बदलाव के बाद पलामू और आसपास के जिलों में सर्दी ज्यादा है. इन इलाकों पर यूपी और छत्तीसगढ़ के नजदीकी क्षेत्र होने के कारण यहां सर्द हवा का प्रकोप बढ़ गया है. अगले 24 घंटों के दौरान भी यही स्थिति बनी रहेगी. लेकिन उसके बाद राज्य में बादल छाने से मौसम में फिर बदलाव होगा.

ये भी पढ़ें: जबतक हेमंत हमारे बीच वापस नहीं आ जाते तबतक मैं देखूंगी उनका Social Media अकाउंट- Kalpana Soren

Weather Update